Haryana

फरीदाबाद : वोट मांगने गए भाजपा जिलाध्यक्ष का विरोध, लोगों ने निकाली भड़ास

विरोध के दौरान बातचीत करते हुए

फरीदाबाद, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजकुमार बोहरा को शुक्रवार रात लोगों का विरोध झेलना पड़ा। यह उस वक्त हुआ, जब राजकुमार बोहरा भाजपा से बडख़ल प्रत्याशी धनेश अदलखा के लिए एक नंबर मार्केट में वोट की अपील करते हुए मार्केट में प्रचार कर रहे थे। जैसे ही राजकुमार बोहरा एक नंबर स्थित सिद्ध श्री पीठ हनुमान मंदिर के पास पहुंचे, वहां पहले से मौजूद लोग जिला अध्यक्ष को घेर लिया। उनसे पूछने लगे कि हमें पिछले 7 साल से दशहरा क्यों नहीं मनाने दिया जा रहा है। किसलिए हर बार दशहरा मनाने से रोक दिया जाता है।

हमारे दशहरे में बनाए जाने वाले रावण को तोड़ दिया जाता है। बस इसका बात का जवाब चाहिए। लोगों ने राजकुमार बोहरा के सामने यह भी सवाल रखा कि 200 करोड रुपए का घोटाला किसने किया और वह पैसे किसके पास है, कौन ले गया, इसका भी जवाब चाहिए। लोगों ने राजकुमार बोहरा से कहा कि यही दिन आप लोगों को सबक सिखाने का है। इतना सुनते ही राजकुमार बोहरा वहां से चुपचाप मंदिर के अंदर चले गए और मंदिर से बाहर आने के बाद उन लोगों से कहने लगे कि जो लोग दूसरों का पैसा खाकर बैठे हुए हैं, उनसे जवाब क्यों नहीं मांगते। हमसे हल्की बात मत करना, यह सब ठीक नहीं है। वहां वीडियो बना रहे एक युवक पर भी राजकुमार बोहरा कहने लगे कि इन सब बातों की वीडियो क्यों बना रहे हो, बोहरा युवक से कहने वालों की वीडियो मत बनाओ, यह ठीक नहीं है। इतना कहकर जिला अध्यक्ष राजकुमार बोहरा बाहर निकले, उसी समय लोगों ने बडख़ल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के नारे लगाना शुरू दिए। नारे सुनकर राजकुमार बोहरा जल्दी-जल्दी से वहां से निकलने लगे और चुपचाप चले गए।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top