Jammu & Kashmir

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनावों के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की घोषणा की

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा  चुनावों के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की घोषणा की

जम्मू, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनावों के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की घोषणा की है।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नामित स्टार प्रचारक, जो 25 सितंबर, 2024 को होने वाले जम्मू-कश्मीर विधानसभा के आम चुनावों के आगामी दूसरे चरण में भाग लेंगे उनमें मलिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, अंबिका सोनी, भरतसिंह सोलंकी, तारिक हमीद कर्रा, सुखविंदर सिंह सुक्खू, जयराम रमेश, गुलाम अहमद मीर, सचिन पायलट, मुकेश अग्निहोत्री, चरणजीत सिंह चन्नी, सलमान खुर्शीद, सुखजिंदर सिंह रंधावा, अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, सैयद नासिर हुसैन, विकार रसूल वानी, रजनी पाटिल, मनीष शुक्ला शामिल हैं तिवारी, इमरान प्रतापगढ़ी, किशोरी लाल शर्मा, प्रमोद तिवारी, रमन भल्ला, ताराचंद, चौधरी लाल सिंह, इमरान मसूद, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत, कन्हैया कुमार, मनोज यादव, दिव्या मदेरणा, शाहनवाज चौधरी, नीरज कुंदन, राजेश लिलोठिया, अलका लांबा और श्रीनिवास बी वी शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top