West Bengal

शुभेंदु को सभा के लिए पुलिस से नहीं मिली अनुमति, शुभेंदु ने हाईकोर्ट जाने की दी धमकी

shubhendu will

बीरभूम, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । बीरभूम जिला भाजपा ने चार सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से रामपुरहाट एसडीओ कार्यालय के समक्ष धरना कार्यक्रम कर रही थी। धरने के तीसरे दिन गुरुवार को प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को वहां जाना था।

आरोप है कि पुलिस ने उन्हें वहां जाने की अनुमति नहीं दी। शुभेंदु ने कहा कि वह वहां नहीं जा रहे हैं और अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि आज रामपुरहाट एसडीओ कार्यालय के सामने धरना कार्यक्रम था। अनुमति के लिए तीन दिन पहले स्थानीय पुलिस को आवेदन दिया गया था। आख़िरकार पुलिस ने बिना किसी उचित कारण के धरने की इजाज़त नहीं दी। एक क़ानूनी जागरूक व्यक्ति के रूप में मैं वहां नहीं जा रहा हूं।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह पुलिस के इस फैसले को लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। कुछ दिन पहले भाजपा नेतृत्व पेयजल की मांग को लेकर रामपुरहाट महकमे के खारीडांगा गांव में गया था। हां उनकी पुलिस से बहस हो गई थी। कथित तौर पर पुलिस की वर्दी उतरवाने की धमकी दी गई थी। उस घटना में बीरभूम सांगठनिक जिलाध्यक्ष ध्रुव साहा और कई भाजपा नेताओं के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं में मामले दर्ज हुए थे। भगवा खेमे के कार्यकर्ता लोकतंत्र बचाओ का नारा लेकर मंगलवार से धरने पर बैठे हुए थे इसी धरने में राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष को शामिल होना था।

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय / गंगा

Most Popular

To Top