
भोपाल, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 18 नवम्बर से 52वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, श्यामला हिल्स में आयोजित की जाएगी, जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग की भी सक्रिय सहभागिता रहेगी। इस आयोजन में देशभर के 35 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से लगभग 900 विद्यार्थी एवं शिक्षक भाग लेंगे और विज्ञान आधारित नवीन प्रोजेक्ट तथा मॉडल प्रस्तुत करेंगे।
इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य देश की युवा पीढ़ी में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा, शोधभाव और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है। इसमें 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थी शामिल होंगे, जिन्हें विज्ञान के विविध आयामों से रूबरू कराने के लिए विशेष गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से आंचलिक विज्ञान केन्द्र, आईसर, मैनिट, आईसेक्ट एवं ग्लोबल स्किल पार्क सहित विभिन्न वैज्ञानिक संस्थानों के विशेषज्ञ विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। इन वैज्ञानिक वार्ताओं में विशेष व्याख्यान शामिल होंगे, जिसके बाद 30 मिनट का प्रश्नोत्तर सत्र होगा, ताकि विद्यार्थी अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कर सकें और विज्ञान की अवधारणाओं को और गहराई से समझ सकें।
वैज्ञानिक गतिविधियों के अलावा सांस्कृतिक पक्ष को भी इस प्रदर्शनी में विशेष स्थान दिया गया है। प्रतिदिन शाम के समय विभिन्न राज्यों से आए विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत पर आधारित आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी, जिससे देश की विविधता और सांस्कृतिक एकता का संदेश भी प्रसारित होगा।
प्रदर्शनी में आए छात्र-छात्राओं को राजधानी भोपाल के आसपास स्थित ऐतिहासिक और शैक्षणिक स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा। इनमें संग्रहालय, विज्ञान केन्द्र, शिल्प केन्द्र और अन्य महत्वपूर्ण स्थल शामिल हैं, ताकि विद्यार्थी विज्ञान के साथ-साथ कला, संस्कृति और इतिहास की भी अनुभूति कर सकें। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल में आयोजित यह छह दिवसीय राष्ट्रीय प्रदर्शनी 23 नवम्बर को दोपहर 3:30 बजे समापन सत्र के साथ समाप्त होगी। देश भर से आए विद्यार्थी और शिक्षक वैज्ञानिक सोच, नवाचार और ज्ञान के इस महोत्सव में अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी