Uttar Pradesh

सीएसजेएमयू के विषम सेमेस्टर परीक्षाओं में उपस्थित हुए 80029 छात्र-छात्राएं

सीएसजेएम विश्वविद्यालय का प्रतीकात्मक चित्र

कानपुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय का सत्र 2025-26 विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुक्रवार को सम्पन्न हुई। परीक्षाओं में कुल 80029 छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें। यह जानकारी शुक्रवार को सीएसजेएमयू के मीडिया प्रभारी डॉ. दिवाकर अवस्थी ने दी।

सीएसजेएमयू मीडिया प्रभारी ने बताया कि जिसमें 43278 छात्र व 36751 छात्रायें थी। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित रहें छात्र-छात्राओं की संख्या 3882 रही। जिसमें 2503 छात्र एवं 1379 छात्रायें पहुंची थी। लाल महाविद्यालय, फर्रूखाबाद में एक छात्र अनुचित साधन प्रयोग में पकड़ा गया। विश्वविद्यालय परीक्षा सात जनपदों में सकुशल एवं सुचारू रूप से सम्पन्न हुई। कहीं से कोई अप्रिय सूचना नहीं प्राप्त हुई।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए पर्यवेक्षक की भी नियुक्ति की गई थी जिनके द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित रहकर परीक्षायें सम्पन्न कराई गई।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद