Uttar Pradesh

उप्र के बहराइच में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

बहराइच, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रिसिया थाना में बुधवार को हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मृतकों की शिनाख्त की शुरू कर दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

रिसिया थानाध्यक्ष ब्रह्मा गोड़ ने बताया कि बुधवार सुबह छह बजे लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मदन कोठी चौराहे पर फखरपुर की तरफ से आ रहा गिट्टी से भरा ट्रेलर (यूपी 78 जेएन 9855) बेकाबू होकर खाई में जा पलटा। इसी दौरान बाइक (यूपी 40 बी एफ 9163) ट्रेलर की चपेट में आ गया। हादसे में दो पुरुष, एक महिला और एक साल के बच्चे की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक की नम्बर प्लेट से पता चला है कि बाइक बहराइच के लालुही निवासी विजय कुमार सिंह के नाम दर्ज है। ट्रेलर चालक मौके से फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक