


कन्नौज , 24 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज पी.एस.एम. कॉलेज, कन्नौज का प्रांगण उल्लास, मंगलध्वनि और शुभकामनाओं से गूंज उठा। उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण तथा पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया की उपस्थिति में आयोजित समारोह में कुल 243 जोड़ों ने वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया। इनमें 7 जोड़े मुस्लिम समुदाय के थे ।
इस अवसर पर समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि “विवाह केवल दो व्यक्तियों का नहीं, बल्कि दो परिवारों का सुंदर मिलन है। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हर युवा स्वयं के पैरों पर खड़ा हो, उनके हुनर व शिक्षा का सही दिशा में उपयोग हो और परिवार खुशहाल जीवन जी सके। स्वरोजगार एवं आजीविका बढ़ाने हेतु योगी सरकार अनेक लाभकारी योजनाएं संचालित कर रही है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रति जोड़ा ₹1,00,000 की धनराशि व्यय की जाती है। इसमें ₹60,000 सीधे कन्या के बैंक खाते में, ₹25,000 मूल्य की उपहार सामग्री (वस्त्र, आभूषण—चांदी की पायल/बिछिया, स्टील डिनर सेट, प्रेशर कुकर, कढ़ाई, ट्रॉली बैग, वैनिटी किट, दीवार घड़ी, सीलिंग फैन, कूलकेज, आयरन प्रेस, गद्दे आदि) तथा ₹15,000 प्रति जोड़ा विवाह आयोजन पर व्यय किया जाता है। कार्य में पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, ब्लॉक प्रमुखगण, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं वर-वधू के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) झा