RAJASTHAN

रेल फैंस द्वारा जनशताब्दी एक्सप्रेस का 23वां जन्मदिन मनाया गया

रेल फैंस द्वारा जनशताब्दी एक्सप्रेस का 23वां जन्मदिन मनाया गया

काेटा, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । कोटा मंडल के रेल प्रशंसकों ने आज कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर जनशताब्दी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12059) का 23वां जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया। सुबह लगभग 06.00 बजे रेल फैंस के एक समूह — पियूष शर्मा, विवेक मुंधड़ा, अविनाश शर्मा, अंकित शर्मा एवं अनिरुद्ध कौशिक — ने इस अवसर पर लोकोमोटिव को आकर्षक रूप से सजाया और ट्रेन चालक दल का पुष्प माला पहना कर स्वागत किया।

गौरतलब है कि जनशताब्दी एक्सप्रेस का शुभारंभ 11 नवम्बर 2002 को किया गया था। कोटा मंडल के रेल प्रेमियों ने वर्ष 2016 से इस ट्रेन के “जन्मदिन” को प्रतिवर्ष मनाने की परंपरा शुरू की थी, जो निरंतर आज तक जारी है। यह आयोजन न केवल रेल यात्रियों के प्रति सम्मान और लगाव का प्रतीक है, बल्कि भारतीय रेल के प्रति जनता के गहरे भावनात्मक जुड़ाव को भी दर्शाता है।

रेल फैंस के इस प्रयास की सराहना करते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने कहा कि ऐसे आयोजन रेलवे और समाज के बीच सहयोग और सहभागिता की भावना को और सुदृढ़ बनाते हैं। जनशताब्दी एक्सप्रेस कोटा से नई दिल्ली के बीच प्रतिदिन संचालित होती है और यात्रियों के बीच अपनी समयबद्धता, सुविधा एवं विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव