बॉलीवुड पटरी पर लौट आया है, पिछले हफ्ते करीब दर्जन भर फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस की गई. सोमवार को भी 3 बड़ी फिल्मों का अनाउंसमेंट हुआ. जिसमें कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 भी शामिल है. फिल्म 19 नवंबर को रिलीज होगी. इसकी खबर कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो के जरिए शेयर की, जिसमें वे राजपाल यादव के साथ नजर आ रहे हैं.
आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. अनेक 17 सितंबर को रिलीज होगी. अनेक का डायरेक्शन अनुभव सिन्हा ने किया है. वहीं प्रोडक्शन भूषण कुमार का है. आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर यह खबर शेयर की है. जिसमें लिखा है – नाम अनेक, लेकिन रिलीज डेट एक.
इंडिया और पौलेंड के जॉइंट वेंचर के तौर पर तैयार हुई फिल्म नो मीन्स नो की रिलीज डेट भी कन्फर्म हो गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने खबर शेयर की. फिल्म की शूटिंग इंडिया-पौलेंड में हुई है. जो तीन भाषाओं पोलिश, हिंदी और अंग्रेजी में 22 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म में ध्रुव वर्मा, गुलशन ग्रोवर, शरद कपूर ओर पोलिश एक्टर नजर आएंगे. डायरेक्शन विकाश वर्मा का है.
यह भी पढ़ें-रितेश ने खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के बारे में कहा-रिश्ते म्यूचुअल रिस्पेक्ट से चलते हैं
19 नवंबर को रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 .