जालाैन, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के कुठोंद कस्बे में कोर्ट के आदेश के बाद बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर अस्पताल वाली गली में कई वर्षों से फैले 180 दुकानदारों को सोमवार को बलपूर्वक हटा दिया गया। इनमें कुछ मकान मालिक भी थे जो कई बार नोटिस देने के बावजूद भी अपने अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे,जिस पर न्यायालय के आदेश के बाद तहसीलदार जालौन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा थाना प्रभारी अरुण राय सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल ने मोर्चा संभाला।
जेसीबी के माध्यम से 180 से अधिक अवैध अतिक्रमणों को हटा दिया गया,हालांकि इस कार्रवाई से स्थानीय दुकानदारों में भारी आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि उनकी रोजी-रोटी छिन गई है वह भूखमरी की कगार पर है जबकि जिला परिषद द्वारा उनके बाकायदा रसीद देकर किराया लिया जाता था जिसके चलते हुए अपनी दुकानों को निजी संपत्ति मानते थे। प्रशासन द्वारा उनका पक्ष नहीं सुना गया, न्यायालय का सहारा लेकर उनके निर्माण व दुकानों को जबरन हटा दिया गया। पीड़ित दुकानदारों ने जिला प्रशासन से उनकी आजीविका के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा