धर्मशाला, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । 14वीं वाहिनी, एनडीआरएफ नूरपुर द्वारा आयोजित सीएसएसआर प्रतियोगिता 2025 मंगलवार को सम्पन्न हो गई। समापन समारोह की अध्यक्षता कमांडेंट, 14वीं वाहिनी एनडीआरएफ बलजिन्दर सिंह ने की।
मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को पदक, ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए। प्रतियोगिता में 14वीं वाहिनी, एनडीआरएफ नूरपुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उन्होंने टीमों को बधाई देते हुए कहा गया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं एनडीआरएफ के कर्मियों की दक्षता, त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता और आपदा प्रबंधन कौशल को और अधिक सुदृढ़ करती हैं।
इस वर्ष की प्रतियोगिता में 7वीं, 13वीं, 14वीं तथा 15वीं वाहिनी एनडीआरएफ की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में जवानों ने अपनी श्रेष्ठता का परिचय दिया और उत्कृष्ट कार्य कुशलता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान टीमों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसने प्रतियोगिता को अत्यंत रोमांचक बना दिया।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य आपदा प्रबंधन अभियानों के दौरान प्रयुक्त उपकरणों के कुशल उपयोग, टीम भावना, तकनीकी दक्षता तथा आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता का परीक्षण एवं संवर्द्धन करना था।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया