Uttar Pradesh

गजरौला एवं बिजनौर यार्ड में 29 अगस्त तक ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लॉक से प्रभावित होंगी 11 ट्रेनें

गजरौला एवं बिजनौर यार्ड में 29 अगस्त तक ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लॉक से प्रभावित होंगी 11 ट्रेनें

– गजरौला एवं बिजनौर यार्ड में फुटओवर ब्रिज पर नए गार्डर लगाने सम्बन्धी विकास एवं मरम्मत कार्य होगा

मुरादाबाद, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि मण्डल के गजरौला-हापुड़ तथा गजरौला-बिजनौर रेलखंड में 23 से 29 अगस्त तक गजरौला एवं बिजनौर यार्ड में फुटओवर ब्रिज पर नए गार्डर लगाने सम्बन्धी विकास एवं मरम्मत कार्य हेतु ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लॉक रहेगा। जिस कारण मण्डल में संचालित होने वाली 11 गाड़ियां प्रभावित रहेंगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि 23 अगस्त को गाड़ी 20504 ( नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस) जेसीओ मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर संचालित किया गया, गाड़ी 15909 ( डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस ) जेसीओ को मार्ग में 30 मिनट, 15036 (काठगोदाम-दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस) जेसीओ को मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर संचालित किया गया। गाड़ी 12037 (कोटद्वार-दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस) जेसीओ को 28 अगस्त को मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर संचालित किया जाएगा, 04333 (गजरौला-नजीबाबाद पैसेंजर) जेसीओ 28 अगस्त को मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर संचालित किया जाएगा।

उन्हाेंने आगे बताया कि 29 अगस्त को गाड़ी 12203 (सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस) को सहरसा स्टेशन से 150 मिनट विलम्ब से संचालित किया जाएगा, गाड़ी 12038 ( दिल्ली-कोटद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस) दिल्ली स्टेशन से 300 मिनट विलम्ब से संचालित किया जाएगा। 23 अगस्त को गाड़ी 04334 (नजीबाबाद -गजरौला पैसेंजर) नजीबाबाद स्टेशन से 120 मिनट विलम्ब से संचालित किया गया और गाड़ी संख्या 04393 (अलीगढ़-गजरौला पैसेंजर) को अलीगढ़ स्टेशन से 120 मिनट विलम्ब से संचालित किया गया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top