WORLD

नेपाल में भारी हिमपात के बीच पांच दिनों से फंसे 11 विदेशी पर्यटकों को 9 घंटे की मशक्कत के बाद बचाया गया

बर्फबारी में फंसे पर्यटकों का उद्धार करते पुलिस वाले

काठमांडू, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारी हिमपात और लगातार वर्षा के कारण पाँच दिनों से मनांग स्थित तिलिचो बेस कैंप में फँसे 11 विदेशी पर्यटकों को सशस्त्र पुलिस बल ने 9 घंटे के प्रयास के बाद सफलतापूर्वक बचाया है।

सशस्त्र पुलिस बल के प्रवक्ता डीएसपी शैलेन्द्र थापा के अनुसार, सशस्त्र पुलिस बल के माउंटेन रेस्क्यू ट्रेनिंग स्कूल (एमआरटीएस) से भेजी गई माउंटेन रेस्क्यू टीम ने इन सभी को सुरक्षित रूप से बचाया। बचाए गए पर्यटकों में एक व्यक्ति के पैर में चोट लगी है। इनमें 9 वर्षीय बालक और एक बीमार महिला है। बाकी सभी सामान्य स्थिति में हैं। थापा ने बताया कि सभी की ऑक्सीजन लेवल कम है।

इन विदेशी पर्यटकों का बचाव अभियान प्रतिकूल परिस्थितियों, संकीर्ण, ढलानदार और दो फीट बर्फ जमी कठिन रास्ते से होकर 9 घंटे के प्रयास के बाद सफल हुआ। पर्वतीय बचाव प्रशिक्षण संस्थान से एसपी टोपबहादुर डाँगी के नेतृत्व में मेडिकल और माउंटेन रेस्क्यू टीम ने विशेष पर्वतीय बचाव उपकरणों का उपयोग कर इस जोखिमपूर्ण कार्य को पूरा किया। पर्यटकों की स्थिति सामान्य बताई गई है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top