जयपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । आईआईएफएल कम्पनी में निवेश करने पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर एक व्यक्ति से 1.10 करोड़ रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस सम्बंध में साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार जगदम्बा नगर अजमेर रोड निवासी अंकित विजय ने मामला दर्ज करवाया कि वह एक कैरियर काउंसलिंग कंपनी चलाता है। उसके पास एक वॉट्सअप कॉल आया। कॉल कर्ता ने उसे आईआईएफएल कम्पनी में निवेश करने पर मोटे मुनाफे का झांसा दिया और उससे दो माह में अलग-अलग नाम से 1.10 करोड़ रुपये डलवा लिए। आरोपिताें ने उन्हें वाट्सअप ग्रुप पर टारगेट पूरा करने का झांसा देकर लगातार निवेश करवाया और मोटी रकम लेकर आरोपिताें ने ग्रुप बंद करदिया। ठगी का पता चलने पर पीडित ने शुक्रवार को स्पेशल साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) सैनी / संदीप माथुर