RAJASTHAN

हादसा : डंपर-बाइक की भिडंत में तीन की मौत

धौलपुर हादसे में मृतक।

धौलपुर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । धौलपुर जिले के मनिया में हुए एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा बुधवार अपहरान्ह आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे-44 पर मनिया थाने के सामने हुआ, जब तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला तथा एक बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल बाइक सवार ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड दिया। पुलिस ने डंपर को जब्त करके कार्रवाई शरू कर दी है।

धौलपुर जिले के मनिया थाना प्रभारी उदय चंद मीणा ने बताया कि आगरा जिले के सैंया ब्लाक के गांव बिरहरु निवासी मनोज तोमर पुत्र जंडेल सिंह अपनी भांजी लाडो तथा उसकी तीन वर्षीय पुत्री को लेकर मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह इलाके के हाथाी गांव जा रहा था। इसी दौरान आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे संख्या-44 पर मनिया थाने के सामने पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी लाडो पत्नी राजा आयु करीब 26 वर्ष निवासी कराई थाना रूपवास जिला भरतपुर एवं उसकी तीन वर्षीय पुत्री गुडिया डंपर के पहियों के नीचे आ गईं। जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक चालक मनोज तोमर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल धौलपुर रेफर किया गया। जहां घायल करीब 28 वर्षीय मनोज ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उधर हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भाग निकला। लेकिन पुलिस ने नाकाबंदी कर सुआ का बाग इलाके से डंपर को जब्त कर लिया। इस संबंध में मनिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम सहित आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप