थाना सासनी गेट क्षेत्र में एक युवक ने गृक्लेष के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
मोहल्ला माधव बिहार निवासी अजय रावत (30 वर्षीय) पुत्र वीरेंद्र रावत लाल डिग्गी में संविदा पर गाड़ी पर ड्राइवर था. सोमवार की रात्रि खाना पीना खाकर अजय घर के अंदर कमरे में सोया था. सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो पत्नी कल्पना ने जंगले से झांक कर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और उसकी चीख निकल गई.
उसने देखा कि अजय पंखे पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. चीख पुकार की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.