काठमांडो . नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने कहा है कि भारत के साथ उनके देश का क्षेत्र संबंधित विवाद केवल वार्ता के माध्यम से ही हल किया जा सकता है. बता दें कि दोनों देशों के अधिकारियों के बीच 17 अगस्त को एक बैठक होगी. बता दें कि नेपाल द्वारा भारतीय क्षेत्र के कुछ हिस्सों को अपने नक्शे में शामिल किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव का माहौल चल रहा है.
नेपाल ने अपना नए नक्शे में भारत के लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को अपने क्षेत्र में शामिल कर लिया है. इस नक्शे को नेपाल की संसद से भी मंजूरी मिल चुकी है. नक्शा विवाद पर अड़ियल रुख अपनाए हुए नेपाल ने बीते दिनों अपने सुर बदलते हुए विवाद को सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच वार्ता को जरूरी बताया था. नेपाल ने कहा था कि उसने सीमा विवाद को सुलझाने के लिए भारत के सामने बातचीत की पेशकश की थी, लेकिन भारत ने इस पर समय से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.